In UP, crime is not being named. The latest case has come out from Noida adjacent to Delhi. A scientist posted at the Defense Research and Development Organization in Delhi was trapped in a honeytrap and kidnapped from a massage parlor in Noida. After this, the accused called the wife from Scientist's mobile and demanded a ransom of 10 lakh.
यूपी में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली से सटे नोएडा से सामने आया है. दिल्ली के डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन में तैनात एक साइंटिस्ट को हनीट्रैप में फंसाकर नोएडा के एक मसाज पार्लर से उसका अपहरण कर लिया गया. इसके बाद आरोपियों ने साइंटिस्ट के मोबाइल से पत्नी को फोनकर 10 लाख की फिरौती मांगी.
#Noida #DRDOScientistKidnapped #NoidaHoneyTrap